BiharNational

पाँचवी पुण्यतिथि पर याद किये गए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बिमल कुमार महतो

इस अवसर पर सैकड़ों निर्धन बच्चों को पठन पाठन सामग्रियों का किया गया वितरण ।

सुरेश कुमार सिंह के साथ ब्रजेश कुमार, सिमराही। बिमल बाबू स्मारक स्थल पर राघोपुर सिमराही निवासी सुपौल जिला के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस यूनियन के भूतपूर्व जिलाध्यक्ष स्व बिमल कुमार महतो की पांचवी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन उनके ज्येष्ठ पुत्र व पत्रकार विकास आनन्द एवं परिजन द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुरुवात स्व बिमल बाबू की पत्नी मंजू देवी के द्वारा फ़ोटो पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस मौके पर सैकड़ो लोगों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय बिमल कुमार महतो के मालचित्र अर्पित कर पुष्पांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें याद किया। श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होने के लिए अन्य जिलों से भी लोगों का आना जाना लगा रहा जिसमे मधुबनी के निर्वतमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, मधुबनी सूरी संघ के अध्यक्ष प्रहलाद कुमार पूर्वे,निर्मली के उप मुख्य पार्षद ललिता देवी व पार्षद विष्णुदेव महतो, सुपौल दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ भरत कुमार झा सहित कई अन्य ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। मौके पर धरती धन ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी मंजू देवी ने आस पास के सैकड़ो गरीबों बच्चों के बीच पठन पाठन हेतु किताब, कॉपी व अन्य सामग्रियों का वितरण किया।

स्व बिमल बाबू को याद करते हुए सिमराही के पूर्व मुखिया बैजनाथ भगत,पत्रकार अरुण जायसवाल,पार्षद प्रतिनिधि विनय भगत, पत्रकार आशुतोष झा,राधेश्याम भगत, सहित कई लोगो ने उनके आचरण को याद को साथ साझा किया। पुत्र विकास आनन्द ने बताया कि पिता के सामाजिकता को बरकरार रखते हुए ही परिवाजन ने धरती धन ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व के सालों में भी वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में ठप हुई बच्चो की शिक्षा के मद्देनजर ग्रामीण बच्चो के बीच प्रारंभिक शिक्षा की किताबें, कॉपी और स्टेशनरी सामानों का वितरण किया जा रहा है और पिछले साल गरीब महिलाओं के बीच बर्तन का वितरण किया गया था।

Advertisement

पाँचवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मधुबनी जिले के पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष दौरिक पूर्वे ने बिमल बाबू की याद करते हुऐ कहा कि वरिष्ठ पत्रकार बिमल बाबू मिथलांचल के दोनो भागों को एक सूत्र में पिरोने का सपना रखें हुए थे जिसे की उन्होंने अपने जीवनकाल में काफी हद तक भी किया उनके इस सपना पूरा करने के लिए हम सबो मिलकर काम करना।

Vimal Babu's fifth death anniversar

उपस्थित लोगों को बताया कि अगले वर्ष बिमल बाबू के पुण्यतिथि पर उनके स्मारक में मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री के द्वारा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर पुत्र विनय कुमार,विशाल कुमार ,पुत्रवधू बुलबुल आनन्द,नीतू कुमारी, नेहा कुमारी सहित व्यवसायी विद्यानन्द मंडल, जनार्दन पूर्वे,कामेश्वर यादव, कैलास दास, रामस्वरूप यादव, बैजनाथ मंडल, राजन दास, शम्भू झा, रंजीत ठाकर, मनोज झा,,संजय सिंह, हर्ष आनन्द,अशोक मंडल, संजय मंडल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button