G – 20 की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली आएंगे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
- रूस से नजदीकी के बावजूद भारत से मजबूत रक्षा संबंध चाहता है अमेरिका
- विदेश मंत्री ब्लिंकन की यात्रा से बढ़ेगी साझेदारी
नई दिल्ली। सामरिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिका भारत को मिली जी-20 की अध्यक्षता को सफल बनाने में हर संभव मदद करने को तैयार है। अमेरिका के आर्थिक और कारोबारी मामलों के सहायक विदेश मंत्री रामिन टोलौई ने ये बात कही है। उन्होंने जानकारी दी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जी20 समूह के विदेश मंत्रियों की अगले हफ्ते नई दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।ब्लिंकन दिल्ली में क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे भारतीय विदेश मंत्री एस। जयशंकर से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी-20 समूह की अध्यक्षता संभाली अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन एक मार्च से तीन मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा है कि एंटनी ब्लिंकन भारत के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग और साझेदारी पर बात करेंगे। दोनों ही नेता इस बात पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे कि एशियाई क्वाड में दोनों देश कैसे काम कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीत रक्षा सहयोग की प्रगति पर भी बातचीत होगी। साथ ही महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर साझेदारी बढ़ाने से जुड़े पहल पर चर्चा होगी। तीन मार्च को अमेरिकी विदेश मंत्री एशियाई क्वाड देशों – अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भाग लेंगे। क्वाड मंत्री-स्तरीय बैठक के बाद ब्लिंकन ‘रायसीना वार्ता’ में पैनल चर्चा में हिस्सा लेंगे। ब्लिंकन की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए अमेरिकी मंत्री डोनाल्ड लू ने भरोसा जताया कि यूक्रेन के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए भारत, रूस के साथ अपने प्रभाव को उपयोग करेगा।