BiharPOLITICS

बढ़ती अपहरण की घटनाओं पर विधानसभा में हंगामा

Uproar in the assembly over the increasing incidents of kidnapping

विपक्ष का आरोप -बिहार में फिर शुरू हुआ अपहरण उद्योग

सोमनाथ पटना। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सदन में बिहार में बढ़ते अपहरण की घटनाओं को लेकर भारी हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहटा के अपहृत छात्र तुषार हत्याकांड का सवाल उठाया। विपक्ष ने कहा कि बिहार मे फिर से अपहरण उद्योग शुरू हो गया है। बिल्डर से 2 करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है। इस पर सरकार जवाब दे। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने ओलावृष्टि से फसल के नुकसान का सवाल उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि आपने सदन को जानकारी दे दी। आप आसन पर बैठिए। लेकिन सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर भाजपा के विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही।

add office
c


नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन को बताया कि बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है, जबकि पटना के बिहटा में तुषार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से भी अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से जवाब मांगा कि बिहार में फिर से अपहरण और रंगदारी का उद्योग शुरू हो गया है। नेता प्रतिपक्ष के सवाल उठाने पर सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे और वेल में आ गए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह गंभीर मसला है। सरकार इस पर जवाब दे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल को शुरू कराया। थोड़ी देर के बाद भाजपा सदस्य शांत हुए और अपनी सीट पर लौट गए।
बता दें कि बिहटा के श्रीरामपुर स्कूल के प्राचार्य राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे 13 वर्षीय तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। अपहरण के बाद चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। तुषार के पिता के मोबाइल पर दो बार धमकी भरा वॉइस मैसेज आ चुका था। मैसेज भेजने वाले ने फिरौती की मांग करते हुए कहा कि 40 लाख रुपये का प्रबंध करो नहीं तो बेटे से हाथ धो दोंगे। फिरौती के पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने तुषार को जिंदा जला दिया और उसका अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button