पुलिस और लोगों के बीच हुई नोकझोंक ,आम लोगों का आरोप एक प्रतियाशी को लेकर चल रहा है फर्जी वोटिंग का खेल
बिहार में तीसरे चरण को लेकर नगर निकाय चुनाव का मतदान चल रहा है इसी कड़ी में पटना राजधानी के मनेर नगर परिषद में मतदान चल रहा है जिसके लिए प्रशासन के तरफ से कुल 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं मतदान के बीच मतदान केंद्र संख्या आठ पर फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर नोकझोंक हंगामा देखने को मिला। आम लोगों का आरोप था कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर दूसरे जगह से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग कराया जा रहा है जिसको लेकर हम सभी लोग विरोध कर रहे थे।
तो वही एक प्रत्याशी के अभिकर्ता ने कहा कि मतदान केंद्र संख्या आठ पर पीठासीन अधिकारी के मिलीभगत से मनेर के हल्दी छपरा से लोगों को बुलाकर फर्जी वोटिंग दिलाया जा रहा है जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं आशंका है कि एक प्रत्याशी को जिताने को लेकर यह खेल चल रहा है जब हम लोग इसका विरोध करने पहुंचे तो पुलिस हमलोगों को भगा दिया।
हंगामा बढ़ते देख पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा को शांत कराया और मतदान केंद्र पर मतदान शुरू कराया।
पटना जिले के मनेर परिषद में चल रहे मतदान के बीच बूथ संख्या आठ पर फर्जी वोटिंग को लेकर पुलिस और आम लोगों के बीच नोकझोंक हुई इधर नोकझोंक के बाद लोगों ने आरोप बूथ के पीठासीन पदाधिकारी पर लगाया कहा कि दूसरे जगह के लोगों को वोटिंग कराया जा रहा है यह सरासर गलत है एक प्रत्याशी के लिए इस तरह का कार्य किया जा रहा है। हंगामा बढ़ते देख अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे जांच की लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई
इधर दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी वोटिंग का कोई ऐसा खबर सामने नहीं आया है और पुलिस प्रशासन अधिकारी की टीम जांच की है ऐसा कोई बात सामने नहीं आया है फिर आज सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है।