Patna
यूनियन बैंक ने मनाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
पटना। यूनियन बैंक शाखा में एससी एसटी कर्मचारी कल्याण परिषद और यूनियन बैंक ओबीसी कर्मचारी कल्याण परिषद के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीएम राजेश कुमार और आरएच अजय बंसल मौजूद रहे। मौके पर सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस जयंती को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर हमें वैसे भारत का निर्माण करें जिसमें समानता और शिक्षा हो। वही कार्यक्रम के बाद बुद्धा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति दुजरा के बच्चो के बीच बैग कॉपी पेंसिल, बिस्किट का वितरण भी किया गया इस मौके पर बैंक के तमाम अधिकारी मौजेद रहे।