- अगर इस अभियान में सफल रहे तो उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद मिलेगा
पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद रालोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के द्वारा जदयू में जल्द ही एक बड़ी टूट होने का दावा किये जाने पर जदयू की ओर से पलटवार किया गया है। जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने उपेन्द्र कुशवाहा को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो जदयू को तोड़ कर दिखाएं।

उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए कुशवाहा को चुनौती दी है। उपेन्द्र कुशवाहा को चुनौती देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हिम्मत है तो जदयू को तोड़ कर दिखाएं। उन्होंने कहा कि कुशवाहा अगर इस अभियान में सफल रहे तो उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह का आशीर्वाद मिलेगा। नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को बहुत कुछ दिया। जदयू प्रवक्ता ने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि 2015 चुनाव का परिणाम सबको मालूम है। इन लोगों ने पीएम मोदी को गली-गली घुमाया था।