BiharNationalPatnaTravel

नेशनल हाईवे 98 पर दो ट्रक आमने-सामने टकराया

  • टक्कर के बाद घर मे घुसा ट्रक , एक ग्रामीण और ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी , एम्स मे भर्ती
  • ट्रक से दबकर दो गाय भी मरी , एक जख्मी
  • घर के ऊपर ट्रक पलटने से एक घर पूरी तरह हुआ ध्वस्त

फुलवारी शरीफ,अजीत। राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के नेशनल हाईवे 98 पर बग्गा टोला गांव के सामने तेज रफ्तार से जा रहा दो ट्रक आमने-सामने टकरा गई। दो ट्रको की टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक 10 चक्का वाला सीमेंट लोडेड ट्रक एक घर मे घुसकर पलट गया। इस हादसे मे घर में सो रहे 60 वर्षीय एक ग्रामीण और एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गए। इतना ही नही इस हादसे मे दो जानवरो की दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक जानवर बुरी तरह जख्मी हो गया।

Two trucks collided head-on on National Highway 98
Two trucks collided head-on on National Highway 98

हादसा इतना भयावह था की हादसे मे घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया और सारा सामान ही बर्बाद हो गया। हादसे के बाद जोरदार आवाज से ग्रामीण सहम गए। घटनास्थल पर दौड़े दौड़े पहुंचे ग्रामीणो ने घायलो को निकालकर इलाज के लिए पटना एम्स भेजा है। जहां दोनो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वही सूचना मिलने पर जानीपुर थाना पुलिस पहुंचकर छानबीन मे जुट गई।

ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहा एक सीमेंट लोडेड ट्रक मधुबनी जा रहा 10 चक्का वाला ट्रक ट्रक से टकराकर एक घर में घुसकर पलट गया । इस हादसे मे सुनील राय उर्फ सोभी राय उम्र 60 वर्ष बुरी तरह जख्मी हो गए एवं ट्रक चालक अभिनंदन राय भी ट्रक मे दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए । हादसे मे सुनील राय के घर मे बंधा हुआ दो गाय भी दबकर मौके पर ही मर गई जबकि एक गाय बुरी तरह जख्मी हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सीमेंट के बोरों के नीचे दबे सुनील राय उर्फ सोभी राय एवं ट्रक में फंसे ट्रक चालक जहानाबाद निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटे अभिनंदन कुमार को निकाला और दोनो घायलों को आनन-फानन पटना एम्स में भर्ती कराया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव के सामने हाईवे पर रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कई बार प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाया गया लेकिन कुछ दिनो तक ब्रेकर बनाकर रफ्तार पर लगाम लगाया जाता है। इसके थोड़े दिन बाद हाईवे पर ब्रेकर नहीं बनाने के नियम का हवाला देकर ब्रेकर तोड़ दिया जाता है और फिर कोई न कोई दुर्घटना मे किसी न किसी की जान चली जाती है। गांव वालो का कहना है कि प्रशासन को इस गांव के सामने से गुजरने के दौरान भारी वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का ठोस और स्थाई इंतजाम करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Advertisement

जानीपुर थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि दोनों ट्रको की टक्कर मे जख्मी हुए दोनो घायलों का इलाज एम्स में कराया जा रहा है। ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जिस ग्रामीण का नुकसान हुआ है ,जानवर मरे है और घर ध्वस्त हुआ है, नियमानुसार उन्हे सरकार से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button