BiharCrimePatna

हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार, पटना मे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

  • एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक बड़ा चाकू और दो मोबाइल बरामद

अजीत, फुलवारीशरीफ। रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो युवक को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह पूरा मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से जुड़ा है। जहाँ घात लगाकर यात्रियों के सामने को कट्टे और चाकू के बल पर लूटपाट करने वाले 2 बाइक सवार अपराधियों को पुलिस की गस्ती टीम ने वाहन जाँच के दौरान भागने के क्रम में पकड़ा है। वही इस मामले की जानकारी देते हुए राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने बताया कि वरिये पुलिस अधीक्षक और पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर इलाके में वाहनों की चेकिंग अभियान की जा रही थी। जिस दौरान पुलिस को देख बाइक सवार अपराधी भागने लगे संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर अपराधियों को धर दबोचा है। पकड़ में आये अपराधियों में विकाश पांडेय वैशाली निवासी और रवि उर्फ़ रोहित कुमार आलमगंज निवासी के पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू और एक घटना कारित करने वाले बाइक को बरामद किया है। बता दे की गिरफ्तार अपराधी पहले भी आलमगंज और मद्य निषेध की करवाई में जेल जा चुके है वहीं। थानाप्रभारी जहांगीर आलम कि मानें तो इलाके के आईएसबीटी बस टर्मिनल के यात्रियों से मोबाईल और रुपयों के लूट की खबर के बाद अपराधियों पर पैनी निगाह पुलिस की बानी हुई थी। थाना अध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक को कई बार देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ा। तलाशी के क्रम में इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक बड़ा चाकू और दो मोबाइल मिला पूछताछ के क्रम में दोनों युवक ने एक ने अपना नाम विकास पांडे अगम कुआं दूसरे ने रवि कुमार थाना आलमगंज बताया थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे तभी पकड़े गए गिरफ्तार पहले भी अपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button