BiharCrimePatna

एक ही दिन में दो लोगो को सिर में गोली मारकर की हत्या

दानापुर। राजधानी में मौत का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है किसी व्यक्ति की हत्या इस तरह की जा रही है जैसे कोई मजाक हो रहा हो। गुरूवार की सुबह रूपसपुर थाना क्षेत्र के विजय नगर कॉलोनी मे बदमाशो ने एक पचास वर्षीय व्यक्ती की सिर मे गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रूकनपुरा के आदर्श कॉलोनी निवासी रंजन सिंह के रूप मे की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही सिटी एसपी पश्चिम राजेश, दानापुर एएसपी अभिनव धीमान अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन मे जुट गये। मृतक का पुत्र मुन्ना ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह हमारे पिताजी सुबह मार्निंग वाक के लिए जाते है। गुरूवार की सुबह भी वह मार्निंग वाक पर गये थे। थोड़ी देर बाद पिताजी का फोन आया वह घबराए हुए थे। उन्होने कहा कि बेटा जल्दी आओ मेरे समधी प्रेम सुमन व उसके भाई पवन सिंह अपने कुछ लोगो के साथ मझे घेरकर मारपीट कर रहे है। वे तुरंत अपनी बाइक से पिता को खोजने के लिए निकल पड़ा। इस बीच वह पिता के मोबाइल पर कई कॉल किया पर पिता फोन नही उठाए। पुत्र ने बताया कि थोड़ी देर बार पुलिस का फोन आया कि आपके पिताजी की उनके समधी अभ्यानंद सिन्हा उर्फ सुमन के घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वह आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि उसकी मृतक बहन की ससुराल के मुख्य गेट के बाहर खून से लथपथ शव पड़ा हुआ। मृतक के पुत्र के मुताबिक 8 माह पहले दिल्ली के गुड़गांव मे उसकी बहन की उसके पति द्वारा हत्या कर शव को फंदे से लटका खुदकुशी करने का शक्ल दिया था। बहन हत्या के बाद उसके बहनोई के साथ ससुराल के सभी लोगो पर हत्या का मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में गुड़गांव पुलिस आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला दर्ज होने के बाद बहन के ससुराल वालो ने केस हटाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वे कई बार पिताजी के साथ लड़ाई झगड़ा किया गया था। उनके द्वारा कुछ दबंग लोगो द्वारा धमकी भी दिलाई गई थी। मगर पिताजी ने उन लोगो को सजा दिलाने पर अड़े थे। अंत मे उनलोगों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। और सभी घर छोड़कर फरार हो गये। वही हत्या की सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे सिटी एसपी पश्चिम राजेश, दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने छानबीन करते हुए बताया कि घटना के पीछे आपसी विवाद है। मृतक रंजन सिंह के पुत्री के साथ अभ्यानंद सिन्हा के पुत्र की शादी हुई थी। मगर गुड़गांव में पुत्री की हत्या के जुर्म में आरोपित का पुत्र अभी भी जेल मे कैद है। उन्होने बताया कि इन्ही सब मामलो को लेकर अभ्यानंद द्वारा समधी रंजन सिंह को घर पर बुलाया गया और गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होने बताया कि रंजन सिंह को दो गोली मारी गई जो उनके सिर में लगी है। वारदात के बाद सभी आरोपित फरार है। घर व आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाला जा रहा है। फिलहाल शव का पोस्मार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है।
इस हत्या को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी ही थी कि गुरुवार की ही दोपहर दिनदहाड़े
चुल्हाईचक नहर रोड पर कार सवार एक युवक को बाइक सवार अपराधियो ने भून डाला। घटना में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी कार का ड्राइवर जान बचाकर भागने में सफल रहा। वारदात की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया है जबकी सड़क पर पड़ी एक और पिस्टल व तीन खोखा बरामद किया गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज कर मृतक की शिनाख्त व जांच में जुट गई है।जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ओला कैब कंपनी का चालक धीरज सिंह ने बताया कि वह मृतक युवक उनकी ओला गाड़ी को बुक किया था। वह मृतक को आईएएस कॉलोनी स्थित अलंकार मारूती शोरूम की गली से पीकअप किया था और उसे खगौल आरओबी के पास जाना था। उनकी कार नहर रोड के चुल्हाईचक के पास पहुंचने पर ब्रेकर कार धीरे किये तभी पीछे से बाइक पर कुछ अपराधी फायरिंग करने लगे। वह समझे की पटाखा छूटा मगर युवक के चिल्लाने पर देखा कि अपराधी कार के शीशे के बाहर से तबातोड़ फायरिंग करने लगे। एक अपराधी उनकी तरफ भी पिस्टल ताना पर वे अपना सीट बेल्ट खोलकर भाग खड़े हुए और एक झोपड़ी में जा छुपे। बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते खगौल आरओबी की तरफ फरार हो गये। वे तुरंत कार के तरफ आये तो देखा कि युवक सड़क पर लहूलुहान मृत पड़ा हुआ है। वहीं वारदात के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे रूपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने शव को कब्जे में लेकर जांच किया तो पता चला कि मृतक के कमर में एक एटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने सड़क पर एक अन्य पिस्टल व तीन खोखा बरामद किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button