खगौल । शनिवार को पूर्व मध्य रेल, दानापुर महिला कल्याण संगठन द्वारा दानापुर रेलवे अस्पताल मे “बेबी शो” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा,श्रीमती शालिनी चौधरी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस बेबी शो”में 0-5 वर्ष आयु के कुल 23 रेलकर्मी के बच्चे शामिल हुए, जिनका रेलवे अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं बेबी के माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गयी।

बच्चों को तीन ग्रुप 0-1,1-3 एवं 3-5 वर्ष के आयु वर्ग के बीच बाँटा गया था। जिसमें तीनों ग्रुप के बच्चों को श्रीमति शालिनी चौधरी द्वारा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से कुल 9 बच्चों को तथा शेष बचे 14 बच्चों को सान्त्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। महिला कल्याण संगठन समय-समय पर हेल्थ से जुड़े सेमिनार, चिकित्सा शिविर इत्यादि आयोजित करवाती रहती है ताकि महिलाओं को अपने पारिवारिक जीवन और कार्य में बेहतरीन तालमेल बना रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ. पी के मिश्रा, डाॅ. आई.एन.यादव तथा महिला कल्याण संगठन की सदस्याएँ डाॅ.श्रेया झा,श्रीमति मृणालिनी सिन्हा,श्रीमति स्वाति सुमन, श्रीमति चंदा मिश्रा एवं श्रीमति अमिता यादव उपस्थित रहीं।