Crime

दबंगों की वर्चस्व की लड़ाई में चली ताबड़तोड़ गोली, दो की मौत तीन घायल

पटना।राजधानी पटना से सटे फतुहा के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठूली गांव में जबर्दस्त गोलीबारी हुई है। इस गोलीबारी में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं। जिन्हें एनएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मौत से आक्रोशित लोगों ने अनेक चार पहिया वाहनों,अनेक दो पहिया वाहनों सहित एक घर एवं एक मैरेज हॉल में आग लगा दी। ग्रामीणों का आरोप है कि उमेश राय अपने समर्थकों के साथ गोलीबारी कर रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी थी।सारी घटना पुलिस की मौजूदगी में घटित होने का आरोप है।स्थिति बेकाबू होते देख आसपास की सभी थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया,तबतक बहुत देर हो चुकी थी।बताया जाता है कि गंगा घाट की झगड़ा सड़क पर पहुंच गया।पटना फतुहा स्टेट हाइवे जेठूली में रणक्षेत्र में तब्दील हो गाय।फलस्वरूप घंटो तक इस सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया।मौके पर आग पर काबू पाने को पहुंची दमकल की गाड़ियों को काम करने से रोक दिया गया।उपद्रवियों ने दमकल की गाड़ियों को भी निशाना बनाया।पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा।बाद में जब पुलिस के अतिरिक्त जवान मौके पर पहुंचे,उपद्रवियों को खदेड़ दिया।तब तक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था।पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और बचाव का काम शुरू कराया गया।मृतक की पहचान प्रमोद राय के पुत्र गौतम कुमार और नागेन्द्र राय के पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है।गोली लगने से घायल राजेंद्र राय के पुत्र मुनारिका राय, नागेंद्र राय और चनारिका राय का पीएमसीएच में उपचार चल रहा है।

patna-city-1

वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली

मृतक के परिजन संजीत कुमार ने बताया कि पूरा मामला पार्किंग को लेकर है। मेरा भतीजा अपने निजी जमीन में गाड़ी लगा रहा था। तभी गांव के दबंग उमेश राय, बच्चा राय अपने लोगों के साथ आ धमके और विवाद करने लगें। जिसकी शिकायत थाने में भी की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि जब हमले हो रहे थे, उस वक्त 112 समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। लेकिन दबंगों को गोलीबारी करने से नहीं रोक पाए। देखते ही देखते उमेश राय, बच्चा राय के साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मेरे भतीजे 22 वर्षीय गौतम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि 18 वर्षीय रौशन कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। जबकि मेरे तीन परिजनों 45 वर्षीय चनारिक राय 48 वर्षीय मोनारिक राय 35 वर्षीय नागेंद्र राय की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

दोपहर की है घटना

परिजन संजीत कुमार के मुताबिक यह घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। घटना के समय दबंगों को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। लेकिन वो नहीं माने। फिर इनलोगों को पीछे हटने को कहा गया। ये हट भी गए। फिर भी पुलिस इसे रोकने में नाकाम साबित हुई। दबंगों ने गोलियों से छलनी कर दिया।

एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने कहा

घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। लोगों ने मुखिया के मैरेज हॉल को आग के हवाले कर दिया है। वही पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने जेठूली में हुई गोलीबारी को पुरानी रंजीश बताया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है। जिन पर ग्रामीणों के द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है वो जेठूली पंचायत के वर्तमान मुखिया हैं। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आगे की तफ्तीश जारी है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button