National
दानापुर स्टेशन पर अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार
खगौल। रविवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर आर पी एफ के सी आई बी ने विशेष चेकिंग के क्रम मे प्लेटफार्म नंबर 1 ए से दो व्यक्तियो को शक आधार पर थानेदार कर पूछताछ की। थाने मे पकड़ा गया दोनो व्यक्ति के जब पिट्ठू बैग को चेक किया गया तो उसके बैग से 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।
इसके बाद आरपीएफ के सीआईबी टीम ने दोनो को गिरफ्तार कर दानापुर रेलवे स्टेशन जीआरपी के हवाले कर दिया। गिरफ्तार शराब विक्रेता मुजफ्फरपुर का रहने वाला चंदन कुमार व कुणाल कुमार है। इस संबंध मे जीआरपी थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बतलाया कि गिरफ्तार दोनो व्यक्ति के पास से कुल 12.750 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है। पुलिस गिरफ्तार व्यक्तियो से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।