- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं के ट्विटर से हटा ब्लू टिक
- ब्लू चेक मार्क हटने से बचे बिहार के कई नेता
पटना। ट्विटर ने 20 अप्रैल के बाद से वैसे अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने घोषणा की थी कि वह आने वाले दिनों में ट्विटर से लेगेसी ब्लू चेक मार्क हटा देंगे। जिसके बाद अब बिहार की राजनीति में प्रमुख नेताओं का ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत कई बड़े नेताओं के वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए गए हैं।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्विटर अकाउंट पहले ब्लू टिक था। उसे हटा दिया गया है। वैसे ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, चिराग पासवान को भी ब्लू टिक से बेदखल कर दिया गया हैं। इसमें कांग्रेस के तेज तर्रार नेता कन्हैया कुमार भी शामिल हैं। हालांकि ट्विटर ने भी बिहार की राजनीति को समझते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह का ब्लू टिक कायम रखा है। राजद के ऑफिशियल अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ऑनलाइन के पेज पर ब्लू टिक है।
बिहार में राजनेताओं में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसमें सबसे ऊपर है। उनके फॉलोअर्स की संख्या 8.2 मिलियन है। दूसरे नंबर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आते हैं। तेजस्वी यादव के फॉलोअर्स 4.7 मिलियन हैं। सुशील कुमार मोदी के फॉलोअर्स 2.2 मिलियन है। वहीं चिराग पासवान के फॉलोअर्स 754के है। ब्लू टिक गंवा चुके कांग्रेस के कन्हैया कुमार के फॉलोअर्स 3.9 मिलियन है। वहीं, ब्लू टिक वाले जदयू के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के फॉलोअर्स 70.2के ही है। जबकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के फॉलोअर्स 84.2के हैं।