सुरेश कुमार सिंह सिमराही राघोपुर सुपौल
बुधवार को करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिरहा चौक समीप दोपहर 1 बजे के आस पास साईकिल पर जा रहे भाई बहन को हाइवा ट्रक ने मारी ठोकर मर दी। मोके पर स्थानीय लोगो द्वारा दोनो भाई बहन को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया,जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर साईकिल सवार युवक को गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि साईकिल पर सवार हो कर भाई बहन हरिरहा से फकिरना बाजार जा रहा था। वही हाइवा ट्रक हरिरहा से श्रीपुर जा रहा था। इसी क्रम मे हरिरहा चौक समीप साईकिल सवार युवक को पीछे से हाइवा ट्रक ने जोरदार ठोकर मर दिया ।इस घटना के बाद हाइवा ट्रक ड्राइवर ने हाइवा को छोड़ कर भागने मे सफल रहा।
घटनास्थल पर से ही स्थानीय लोगो द्वारा करजाईन थाना को सूचना दिया गया। वही घायल साईकिल सवार भाई बहन की पहचान वार्ड नंबर 3 हरिरहा निवासी महिन्द्रर राम के 18 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार राम व पुत्री 15 वर्षीय चांदनी कुमारी के रूप में हुई। दोनो भाई बहन साईकिल पर सवार थी।इस मामले मे करजाईन थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की सुचना मिलते के बाद घटनास्थल पर खड़ा हाइवा ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे मे ले ली है। वही मामले मे आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।