फुलवारी।हाजीपुर से माल उतार कर कानपुर लौट रहे एक ट्रक चालक का फुलवारी शरीफ एनएच 98 पर अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। ट्रक में ड्राइवर की लाश को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दी। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने कानपुर में रहने वाले ट्रक चालक के परिवार को उसकी मृत्यु की सूचना दी है। इस संबंध में फुलवारी थाना अध्यक्ष शफीर आलम ने बतलाया की कानपुर निवासी प्रदुम सिंह ट्रक पर माल लोड कर हाजीपुर के लिए आया था।

वही अपनी ट्रक खाली करके कानपुर वापस लौट रहा था। चलती ट्रक में उसकी तबीयत बिगड़ गई होगी जिसके कारण वो ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया होगा। जब पुलिस को सूचना मिली कि ट्रक में ड्राइवर सीट के पास एक व्यक्ति बेहोशी अवस्था में लेटा हुआ है तो पुलिस ने उस व्यक्ति को अपने कब्जे में लेते हुए नजदीक के अस्पताल मे भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे हृदय गति रुकने के कारण उसकी हुई मौत के बारे में बताया। फिलहाल चालक के परिजनों को कानपुर इसकी सूचना दे दी गई है। चालक के परिजन फुलवारी शरीफ पहुंच रहे है।