BiharCrimeNational

बदमाशों ने रेलवे के मालगाड़ी गार्ड को मरी गोली

पटना सिटी । रविवार की देर रात अपराधियों ने मालगाड़ी के गार्ड को गोली मार दिया है। गंभीर रूप से घायल गार्ड को इलाज के लिए पहले करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। गार्ड का नाम सचिन बतलाया जा रहा है।
वही देर रात मालगाड़ी के गार्ड को अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद जी आर पी एव रेलवे सुरक्षा बल की टीम मे हड़कंप मच गया है। रेलवे के अधिकारियों की भी नींद उड़ गई है। दरअसल, ये घटना गुलजारबाग स्टेशन के पास हुई। जानकारी के मुताबिक डाउन लाइन में पटना की ओर से देर रात लगभग 11 बजे के आसपास एक मालगाड़ी जा रही थी। मालगाड़ी गुलजारबाग स्टेशन के पास धीमी गती से गुजर रही थी।
उसी दरम्यान शीतला मंदिर के पास धीमी गती से चलती हुई मालगाड़ी के गार्ड के बोगी में कुछ अपराधी चढ़कर गार्ड को गोली मार दी। गोली सचिन के कमर के पास लगी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मालगाड़ी के ड्राइवर ने मालगाड़ी को रोक दिया।वही गुलजारबाग स्टेशन पर मौजूद रेलवे के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।इस वारदात की जानकारी मिलने ही आर पी एफ एव रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल और उनकी टीम जांच में जुट गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मालगाड़ी के गार्ड को गोली क्यों मारी गई है? पर संभावना जताई जा रही है कि लूटपाट के दरम्यान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

अपराधी कितने की संख्या में थे ये स्पष्ट नहीं नहीं हो पाया है। जांच और घायल का बयान लेने के बाद ही रेल पुलिस इस बारे में कुछ भी बता पाने की बात कह रही है। दूसरी तरफ वारदात के बाद से मालगाड़ी गुलजारबाग स्टेशन पर ही थी जिसके कारण डाउन लाइन की ट्रेनों का परिचालन भी कुछ समय के लिए प्रभावित हो गई थी ।

दानापुर रेल डिवीजन ने आधिकारिक बयान जारी किया किया है। इनके अनुसार गुलजारबाग में ईसी फतुहा डाउन होम सिग्नल पर 22.43 बजे खड़ी थी । गाड़ी ग्रीन सिगनल के लिए रुकी थी उसी समय असामाजिक तत्व ने रुके हुए ट्रेन के गार्ड पर फायरिंग कर दिया। जिससे उस गार्ड के पेट में गोली लगी और वह घायल हो गया। घटना के बाद गार्ड को रेलवे सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ले जाया गया। वही मितली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के गार्ड सचिन के वेहतर ईलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button