महावीर कैंसर संस्थान में तीसरा अति आधुनिक लीनियर एक्सीलेटर एवं आधुनिक कैथ लैब लोकार्पण के लिए तैयार
फुलवारीशरीफ पटना। महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर मरीजों की सुविधा के लिए लगातार आधुनिक उपकरण लगाये जा रहे हैं। महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी की इच्छा रहती है कि अस्पताल में अधिक से अधिक उपकरण लगाये जायें ताकि कैंसर मरीजों को परेशानी नहीं हो।
इसी संदर्भ में रेडियोथेरेपी विभाग में मरीजो की भीड़ को देखते हुए तीसरा अति आधुनिक लीनियर एक्सीलेटर लगाया गया है, जबकि दो लीनियर एक्सीलेटर मशीन पहले से कार्यरत है। पटना के किसी भी अस्पताल में 3 लीनियर एक्सीलेटर मशीन नहीं है। मशीन के संचालन के लिए तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसका लोकार्पण इसी महीने होने की संभावना है। लोकार्पण के लिए श्री तेजस्वी यादव, माननीय उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री बिहार को आग्रह किया गया है।
रेडियोलॉजी विभाग में कैथ लैब की स्थापना की गई है। यह इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी का हिस्सा है। जिस अंग के कैंसर में सर्जरी संभव नहीं है उसमें इंटरवेंशनल तकनिकी से टारगेटेड अंग के हिस्से की की इलाज की जाती है। इस व्यवस्था से लीवर कैंसर एवं अन्य जगहों के कैंसर की जाँच के साथ इलाज की जाती है। किसी भी हिस्से में अधिक खून बहने पर अगर सर्जरी संभव नहीं होता है तो उसके स्त्रोत को आधुनिक तरीके से कैथ लैब में खून बंद की जाती है। कैंसर के चलते गहरा जॉन्डिस को पी.टी.बी.डी तरीके से कम किया जाता है, जिससे मरीजों को आराम मिलती है।
इस आधुनिक सुविधा के उपलब्ध रहने से एक छत के नीचे कैंसर मरीजों की इलाज कनने में महत्वपूर्ण योगदान होता है। यह सुविधा बिहार में चन्द अस्पतालों में ही उपलब्ध है। कैंसर अस्पताल में सिर्फ महावीर कैंसर संस्थान में यह मशीन लग चुका है एवं उसकी तकनीकी प्रक्रिया पूरी करने पर जल्द ही लोकार्पण की जाएगी, जिससे कि गरीब कैंसर मरीजों को इसका लाभ मिल सके।
आपको ज्ञात हो कि महावीर कैंसर संस्थान बिहार का सबसे बड़ा एवं देश का दूसरा बड़ा कैंसर अस्पताल है। यहाँ आधुनिक चिकित्सा की सभी व्यवस्था है। मुख्य रूप से किमोथेरेपी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट 11 शल्य कक्ष (ऑपरेशन थियेटर) में कुशल सर्जनों द्वारा ऑपरेशन, रेडियोथेरेपी में 5 मशीनों द्वारा 400 से अधिक मरीजों की सेकाई, पेट सीटी स्कैन, मॉलिक्यूलर लैब, गामा कैमरा, आधुनिक ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है। गरीब कैंसर मरीजों के इलाज के लिए यह अस्पताल उनके लिए आस्था का केन्द्र बन गया है, चूंकि उनकी गुणवत्ता इलाज कम दर पर होती है एवं आर्थिक मदद करने के लिए कई साधन उपलब्ध कराये जाते हैं।