- इमरान की गिरफ्तारी के बाद जल उठा पाकिस्तान
- इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी पर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पीटीआई ने इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध घोषित करने के इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले को रद्द करने की याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई। इस याचिका में कहा गया कि हाई कोर्ट का आदेश संविधान के अनुच्छेद 10ए के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट का फैसला विरोधाभासों से भरा है। एससी में लगाई गई याचिका में कहा गया है कि नाब के चेयरमैन द्वारा जारी वारंट अवैध हैं।
इमरान खान ने कोर्ट में दलील दी कि इस मामले से जु़ड़ी सामान्य पूछताछ कब जांच में बदल गई इसका नाब द्वारा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। सूत्रों की मानें तो इमरान खान ने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट को भी बताया कि उनकी जान को खतरा है। सर्वोच्च न्यायालय के सामने अपनी याचिका में इमरान ने अदालत से की गई अपनी गिरफ्तारी का विरोध किया है। उन्होंने अपनी याचिका में यह भी अनुरोध किया है कि मामले की तत्काल सुनवाई आज ही की जाए।
इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट से भी इमरान खान को झटका लगा है। इमरान की याचिका पर एससी ने आपत्ति जताई है। एससी को याचिका की प्रमाणिकता पर आपत्ति है। इमरान खान ने कहा कि मैं 24 घंटे से वॉशरूम नहीं गया। मेरे डॉक्टर फैसल को बुलाया जाए। मुझे डर है कि वे मुझे ‘मकसूद चपरासी’ की तरह मार सकते हैं। इमरान खान ने कहा कि वे लोग ऐसा इंजेक्शन लगाते हैं,जिससे धीरे-धीरे व्यक्ति मर जाता है।