BiharPatnaPOLITICS

भूतत्व विभाग के मंत्री ने खेमनी चक में 33 लाख की लागत से पुलिया का शिलान्यास

The minister laid the foundation stone of the bridge

फुलवारी शरीफ,अजीत । पटना के राम कृष्णा नगर इलाके में नगर निगम के वार्ड नंबर 44 अंतर्गत शिव नगर खेमनीचक पहुंचे बिहार सरकार के खनन व भूतत्व विभाग के मंत्री डॉ रामानंद यादव ने 33 लाख की लागत से खेमनीचक पुलिया का शिलान्यास किया।

The minister laid the foundation stone of the bridge


मंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस जर्जर पुलिया को तोड़कर कर नए ढंग से और चौड़ीकरण करके नया पुलिया का निर्माण किया जाएगा। जिससे इस मार्ग से आने वाले लोगों को सुविधा होगी और जाम से भी निजात मिलेगी। मौके पर समाजसेवी पप्पू यादव ने मंत्री श्री यादव एवम स्थानीय वार्ड पार्षद आशीष चंद्र यादव उर्फ सत्येन्द यादव का स्वागत किया और कहा कि खेमनीचक पुलिया कई वर्षों से जर्जर हालत में था। जिससे इस पुलिया से होकर गुजरने वाले लोगों की जान आफत में पड़ी रहती थी।अब इस पुलिया के नए ढंग से निर्माण होने से नयाचक कनौजी होकर संपतचक के बैरिया और आसपास के इलाके में आने-जाने वाले ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर वार्ड पार्षद आशीष चंद्र यादव, पप्पू यादव, रमाकांत यादव, दिनेश प्रकाश चंद्र, महेश यादव, डॉ विभा कुमारी ,विनोद कुमार, रमेश कुमार उदय छोटे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button