चुपचाप फैल रहे आतंकवाद का फिल्म ने किया है खुलासा : पीएम
- केरल स्टोरी में पीएम नरेंद्र मोदी की एंट्री
- पीएम ने फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने वाली कांग्रेस पर बोला हमला
- आतंकवाद कैसे समाज को खोखला कर रही फिल्म में खुलासा
बेंगलुरु। हिंदू और ईसाई लड़कियों का धर्मांतरण कराकर उन्हें आतंकवाद की राह में धकेलने की कहानी पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जिक्र किया है।पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेल्लारी में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि यह फिल्म आतंकवाद के उस स्वरूप के बारे में बताती है,जो समाज को खोखला करने की कोशिश करता है। प्रधानमंत्री ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान द केरल स्टोरी का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान फिल्म का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि बीते कुछ सालों में आतंकवाद का एक और स्वरूप पैदा हो गया है। धीरे-धीरे बम, बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है,लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरूप पर चिंता जताई है। ऐसी ही आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरल स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कहते हैं केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकवाद का दस्तावेज है। केरल ऐसा राज्य जहां के लोग इतने प्रतिभाशाली और मेहनती होते हैं, वहां ऐसी साजिश रची गई और उसका खुलासा फिल्म में हुआ है।’ उन्होंने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने वाले कांग्रेस नेताओं के बयानों पर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस ऐसी आतंकी प्रकृति के साथ खड़ी नजर आ रही है। कांग्रेस ऐसी आतंकी सोच वाले लोगों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी भी कर रही है। कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।’