अकीदत के साथ खोला पहला रोजा नन्हे रोजेदारो मे दिखा गजब का उत्साह
फुलवारी शरीफ अजीत । मुसलमानों ने बड़े ही अकीदत के साथ पहला रोजा रखते हुए गुनाहों से तौबा किया। एक तो शुक्रवार का दिन ऊपर से रमजान का पहला रोजा वास्तव मे आज का दिन बहुत ही खूबसूरत था ।
रोजेदारों ने रमजान के महीने में अल्लाह से अपने गुनाहों से तौबा कर खैर मानने और अल्लाह की इबादत मे पहला दिन गुजारा। रोजेदार अहमद शरीफ ने बताया कि इसी माह के आखिरी असरा मे पाक कुरान शरीफ आसमान से नीचे उतरा था। यह महीना इस्लाम में बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस महीने मे लोग गुनाह से तौबा करते है।
इधर रमजान का पहला दिन बाजारो मे काफी चहल-पहल देखी गई । वही होटलों मे दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। वही दोपहर में जुम्मे की नमाज के वक्त सभी मुसलमान अल्लाह की इबादत करते नजर आए। इधर नन्हे मुन्ने रोजेदारों ने भी अपना रोजा बड़े उत्साह के साथ रखा । नन्हे रोजेदार फरदीन यासीन यहिया ने बताया कि रोजा रखकर अल्लाह से अमन चैन की दुआ मांगी है।
इधर जैसे ही मगरीब की आजान हुई और पटाखे फोड़े जाने की आवाज सुनी तो रोजेदारो ने एक खजूर और एक गिलास शरबत से रोजा तोड़ा । बड़ो के साथ ही नन्हे रोजेदारो ने भी पहला रोजा रखा था।खजूर से रोजा तोडना सुन्नत माना जाता है। बाजारों में सबसे ज्यादा भीड़ सब्जी और फलों की दुकानों पर देखा गया।