BiharCrimePatna

दुकान बंद कर रहे दुकानदार को अपराधियो ने किया गोलियो से छलनी

दुकानदार की मौके पर मौत

इससे पहले दुकानदार के भतीजे कुंदन पाल की भी गोली मारकर कर दी गई थी हत्या

फुलवारी शरीफ,अजीत.राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना अंतर्गत एकता नगर पेट्रोल लाइन के पास स्थित एक जनरल स्टोर दुकानदार करीब 50 वर्षीय ददन पाल की अपराधी ने उस वक्त गोलियो से छलनी कर हत्या कर दी जब यह दुकान बंद कर रहे थे .ददन पाल की हत्या के बाद परिजनो में कोहराम मच गया वही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वारदात की सूचना मिलते हैं मौका ए वारदात पर विक्रम सिहाग 112 डायल की दल बल के साथ पहुंचे और घटना के कारणो की पड़ताल मे जुट गए. पुलिस ने सबसे पहले मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर ददन पाल के जनरल स्टोर की दुकान के शटर मे गोलियों के छेद घटना की भयावहता बया कर रहे थे. दुकान के बाहर बहुत सारा खून भी बिखरा पड़ा था . प्रत्यक्ष दर्शियो के मुताबिक बदमाशो ने जनरल स्टोर दुकानदार ददन पाल को 4 गोलिया मारी है जिसमे सर छाती कनपटी समेत अन्य जगह शामिल है . घटनास्थल पर मौजूद ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया कि पैदल एक अपराधी मुंह पर गमछा लपेटे आया और दनादन ददन पाल को निशाना साधते हुए गोलियो की बौछार कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी खोजाई इमली के तरफ भागा. उन्होंने बताया कि आगे संभवत कोई बाइक सवार उसका इंतजार कर रहा था जिस बाइक पर बैठकर वह फरार हो गया.

मृतक ददन पाल के बड़े भाई मदन पाल ने बताया की वर्ष 2022 मे जनवरी माह मे राजनीतिक कारणो से उनके बेटे कुंदन पाल की भी फुलवारीशरीफ पेट्रोल पंप के पास एक लिट्टी की दुकान पर अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दिया था. इतना ही नही इस बीच करोड़ी चक के रहने वाले फेकन पाल की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दे कि मृतक ददन पाल और इससे पहले हुई कुंदन पाल की हत्या के बाद करोड़ी चक का माहौल गरमाया हुआ था. मृतक ददन पाल और कुंदन पाल दनों आपस मे चाचा भतीजा लगते थे और दोनो ही करोड़ी चक के मूल निवासी बताए जाते हैं . मृतक के परिवार वालो का कहना है कि इससे पहले ददन पाल के भतीजा कुंदन पाल की हत्या नगर निकाय चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में हुई थी. इस मामले में संभावित चुनाव के प्रत्याशी वार्ड नंबर 10 से करोड़ी चक के ही रहने वाले राकेश कुमार उर्फ पप्पू संलिप्तता कुंदन पाल की हत्या में सामने आई थी जिसके बाद से राकेश और पप्पू लगातार फरार चल रहा है. पाल की हत्या के बाद करोड़ी चक के रहने वाले युवक फेकन पालकी भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फेकन पाल की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने फुलवारी पटना मुख्य सड़क मार्ग को खोजा इमली के पास जमकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

गौरतलब हो की फुलवारी थाना पुलिस फेंकन पाल की हत्या के बाद सड़क जाम करने पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य मे बाधा करने के आरोप मे 9 लोगो को रविवार को गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगो की जमानत सोमवार को हो गई और उसके चंद घंटों बाद ही कुंदन पाल के चाचा ददन पाल की भी गोलियो से छलनी कर दी गई. मृतक ददन पाल के परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए है. मृतक के परिवार वालो का कहना है कि कुंदन पाल उसके बाद फेकन पाल और उसके बाद ददन पाल की हत्या एक सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है. मृतक के परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सीनियर पुलिस अधिकारी से गुहार लगाने की बात कही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button