- आक्रोशित लोगो ने बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग एवं कन्हौली बाजार के समीप सड़क जाम कर आगजनीकर यातायात किया बाधित
- गांव की गलियों मे पुलिस प्रशासन की नाकामियो पर हो रही चर्चा
यस राज बिहटा । तुषार की हुई निर्मम हत्या के बाद ग्रामीणों वह आसपास के क्षेत्रों मे आक्रोश फूट चुका है। लोग तुषार की हुई हत्या के आक्रोश मे पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
पोस्मार्टम के बाद मृतक बालक का शव उसके घर पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग एवं कन्हौली बाजार के समीप सड़क जाम कर आगजनी करते हुए यातायात को बाधित कर दिया है। लोग जिलाअधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
लोगों का कहना है कि पहले बिहटा के थानेदार को निलंबित किया जाए। वही लोगों का यह भी कहना है कि अगर यही रवैया रहा तो पुलिस प्रशासन के पास अपना कोई भी दर्द या शिकायत रखने नहीं जाएगा । जब पुलिस प्रशासन को यह बात मालूम थी कि तुषार को अपहरण करने वाले लोगों ने धमकाते हुए उसके परिजनो से कहा था कि अगर इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन या गांव के लोगों से किया तो तुषार की हत्या कर दी जाएगी। फिर पुलिस प्रशासन समय रहते तुषार को बदमाशो के चंगुल से क्यों नहीं छुड़ाया। बदमाशो को कैसे पता चल कि इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है।
बीते चार दिनों पूर्व बिहटा के कन्हौली से अपहृत कन्हौली निवासी शिक्षक राज किशोर पंडित का एकलौता पुत्र सह वर्ग 6 का छात्र तुषार कुमार की निर्मम हत्या की खबर के बाद बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। वही बिहटा में इस घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
लोगो का कहना है कि ऐसा होता रहा तो कौन अपने मामले को पुलिस के पास ले जाएगा।वही घटना के बाद कन्हौली बाजार की सारे दुकानदारो ने अपना दुकान बंद कर सड़क पर उतर चुके है। तुषार अपनी चार बहनों के बाद सबसे छोटा एकलौता वारिश था। छात्र के अपहरण के बाद हुई हत्त्या के कारण गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव की गलियों में लोग आपस में पुलिस प्रशासन की नाकामियो की चर्चा कर रहे हैं। घर मे तुषार की मां एव बहनो का तो रो रोकर बुरा हाल हैं। तुषार की माँ हर पल अपने लाल के आने का इंतजार में आशु बहा रही हैं।