BiharNationalPatnaPOLITICS

तमिलनाडु के राज्यपाल ने की बिहार के राज्यपाल से बातचीत, कहा – बिहारी यहाँ पूरी तरह सुरक्षित 

पटना। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हिंसात्मक हमले की खबरों के संबंध में आज तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि से बात की। तमिलनाडु के राज्यपाल ने उन्हें बताया कि वहां रह रहे बिहार के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं तथा उन्हें एवं उनके परिजनों को इस संबंध में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

add-danapur

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की सरकार एवं प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है। वहां बिहार के प्रवासी श्रमिक खुद को असुरक्षित महसूस नहीं करें। उन्होंने बिहार के राज्यपाल आर्लेकर को आश्वस्त किया कि वहां बिहार के मजदूरों को कोई कठिनाई नहीं होगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर सूबे की सियासी हलचल भी तेज हो गई।

वीडियो वायरल करने के आरोप में जमुई से युवक हुआ गिरफ्तार

तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी पर हिंसात्मक वीडियो वायरल करने को लेकर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा की वायरल विडियो को लेकर आर्थिक अपराध इकाई के 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम ने 30 वीडियो लिंक की जांच की है। जिसमें 4 विडियो को अफवाह फैलाने वाला माना गया है। इस मामले को लेकर 4 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं जमुई के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है।

add-noubtpur-1

वहीं जे एस गंगवार ने कहा की एक विडियो में सुसाइड की घटना को तमिलनाडु से जोड़कर बनाया गया है। वहीं, बिहार झारखण्ड के लोगों के बीच आपसी विवाद को भी बताया गया की तमिलनाडु के लोग बिहार के लोगों को पीट रहे हैं। वहीं, एडीजी ने कहा की तीन जिलों में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। जहां अपराधियों के द्वारा हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा था। वहीं रोको रोको अभियान में भोजपुर में उत्तर प्रदेश से बिहार आ रहे अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पुलिस ने नशे का इंजेक्शन देकर लूटने वाले गिरोह का भी पर्दाफाश किया है। एडीजी ने कहा की बेगूसराय के तेघड़ा में मुठभेड़ में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button