BiharCrimeNational

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस तमिलनाडु ले गई


यसराज पटना । यूट्यूबर मनीष कश्यप को बुधवार की सुबह बेउर जेल से निकालकर तमिलनाडु ले जाने के लिए तमिलनाडु पुलिस जब पटना एयरपोर्ट पहुंची उस वक्त मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे बिहार के नेताओ पर विश्वास नही है।

पुलिस प्रशासन पर विश्वास है कानून पर विश्वास है। पर बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं है। अगर बिहार के नेता सही होते तो हमारे राज्य से बाहर मजदूरी करने कोई मजदूर नहीं जाता । एक सवाल के जवाब मे मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने कोई ऐसा वीडियो वायरल नही किया है जो गलत है आपको अगर विश्वास नही है तो मेरा पूरा यूट्यूब चेक कर सकते है। मनीष कश्यप ने कहा कि यह सारे आरोप पॉलिटिकल है मै किसी नेता के साथ नहीं हू।

Tamil Nadu Police took Manish Kashyap to Tamil Nadu
Tamil Nadu Police took Manish Kashyap to Tamil Nadu

मनीष ने बिहार पुलिस के बारे मे कहा कि बिहार पुलिस या तमिलनाडु पुलिस कोई भी पुलिस मेरे साथ बदतमीजी नही की है। सारे पुलिस मुझसे सही सही ढंग से पेश आ रहे है। वही मनीष ने बताया कि पत्रकार तो पहली बार रिमांड पर लिया जा रहा है।अब आगे देखना यह है कि तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाकर क्या पूछताछ करती है। क्या दोषारोपण लगाती है और मनीष कश्यप उसका क्या जवाब देते है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button