खगौल नगर मे तीन जगह से निकाला गया ताजिया जुलूस
खगौल।खगौल मुहर्रम पर्व को लेकर खगौल नगर अंतर्गत तीन जगह से ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। निकाले गए इस ताजिया जुलूस मे हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर ताजिया में अखाड़ा भाजते नजर आए। चिकटोली से निकाला गया शेरे दिल अखाड़ा का आयोजन एकता कमेटी द्वारा निकाला गया था।
एकता कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद गुड्डू ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया है । जहां हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग ने मिलकर ताजिया देखने को बेताब थे।
वहीं दूसरी तरफ जमालुद्दीन चक, बड़ी खगौल महजिद द्वारा भी ताजिया जुलूस का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया का नमूना पेश करते नजर आए। वही जगह जगह पर मुस्लिम एवं हिंदू समुदाय द्वारा जुलूस में लोगों के लिए शरबत की भी व्यवस्था कर रखी थी।
इधर निकाले गए मुहर्रम का ताजिया जुलूस में खगौल थाना प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर एक चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जहां खगौल थाना प्रभारी फुलेल चौधरी खुद घूम घूम कर जुलूस का निरीक्षण कर रहे थे,
दूसरी ओर प्रशासन द्वारा ताजिया जुलूस में डॉ राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार, प्रतीमा कुमारी, ए एस आई सुरेन्द्र सिंह आदि लोगो ने अपना मोर्चा संभाल रखा था। इस ताजिया जुलूस में
जुलूस मे मोहम्मद रिंकू आजाद कुरेशी असलम कुरेशी मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद गुड्डू मोहम्मद रेहान मोहम्मद कैफ मोहम्मद सोहराब मोहम्मद बादल मुन्ना कुमार टुनटुन यादव ओम नंदन तिवारी जितेंद्र कुमार आकाश यादव एव चंदू प्रिन्स मौजूद थे।