नेऊरा पुलिस जागरूकता अभियान कर बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री
बिहटा। बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहटा के नेऊरा पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।नेऊरा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी के नेतृत्व में मुख्य मार्ग से होते हुए थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के विभिन्न गांवों और सरकारी विद्यालयों में पहुंच कर लोगों को पुलिस ने जागरूक किया। थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक मनाए जाने वाले पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस पब्लिक कम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हम हर वार्ड और गांव, मुहल्लों में पहुंचकर लोगों से संवाद कर समस्याओं को जान रहे हैं। इन समस्याओं पर जल्द त्वरित कार्रवाई कर निपटारा करेंगे। इस दौरान अदलीपुर, टिकैतपुर सहित कई सरकारी विद्यालयों में जाकर उत्तीर्ण हुए बच्चों को उपहार देकर उनके कुशल भविष्य के बारे में जानकारी दीं गईं। वही पुलिसकर्मीयों ने लोगों से बचने तथा भीड़ तंत्र का हिस्सा नहीं बनने की अपील की है। अभियान के दौरान एएसआई में उदय कुमार, संजय कुमार,दीपक कुमार और कई पुलिसकर्मी सहित कई समाजसेवी शामिल रहे।