BiharLife StyleNational

अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलने का छात्रो ने लिया संकल्प

खगौल। सोमवार को अंबेडकर जयंती के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, दानापुर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन की उपलब्धियों और सराहनीय कार्यों पर विचाराभिव्यक्ति क्रियाकलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां छात्रों ने कविता पाठ व उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

ma-malti-1
Students took a pledge to follow the path shown by Ambedkar

कार्यक्रम से पूर्व प्राचार्य ज्ञानेश्वर एवं मौजूद अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर प्राचार्य ने क्रियाकलाप में छात्रों का मार्गदर्शन करते बताया कि बाबा साहेब ने समता, बंधुत्ववादी, सदभाव के दर्शन पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होने डॉ. अंबेडकर के जातिवाद पर आधारित भेदभाव एवं शोषण को खत्म करने के संकल्प की जानकारी भी दी। इस मौके पर सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुधीर, गजेन्द्र प्रसाद चौधरी, संजीव कुमार, गायत्री कुमारी समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button