सभी बच्चे सुरक्षित
जाँच के उपरान्त जो भी दोषी पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी: डी ई ओ
सुरेश कुमार सिंह सुपौल
सोशल मीडिया के माध्यम से स्वंय सेवी संस्था के द्वारा फारबिसगंज प्रखंड के जोगबनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य उच्च विद्यालय,अमौना में परोसे गये मिड-डे-मिल के खाना मे साँप मिलने से हरकम्प मच गया था। प्राप्त सूचना के आलोक मे अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया से मामले की जाँच कराई गई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया द्वारा जाँचोपरान्त प्रतिवेदित किया गया कि 27 मई को केन्द्रीयकृत रसोईघर फारबिसगंज (सी०एन०डी०आई०-1) के माध्यम से मध्य-सह-उच्च विद्यालय अमौना मे भोजन को बच्चों के बीच वितरण करने के क्रम में एक मृत साँप जैसी आकृति (लगभग 7-8 इंच) का एक जीव पाया गया। तबतक रसोईया सह सहायक (मसरून निसा) के अनुसार 18 बच्चे भोजन ग्रहण कर चुके थे।इसकी जानकारी मिलते ही अविलंब बच्चों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया, जहाँ चिकित्सकों से जाँच कराई गई, जाँच के उपरान्त अस्पताल लाये गये सभी 98 बच्चे पूर्णतः स्वस्थ पाये गये थे ।इस संबंध मे अररिया के डी ई ओ ने बतलाया की इस मामले की विस्तृत जाँच कराई जा रही है। जाँच के उपरान्त जो भी दोषी पाये जाते हैं, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।