मेवे से किया गया श्री बाबा योगेश्वर नाथ का सिंगार
खगौल। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवारी को नेऊरा कॉलोनी स्थित बाबा योगेश्वर नाथ का शृंगार मेवे से किया गया।
इस अवसर पर ओम नमः शिवाय एवं हर हर महादेव के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज उठा। वैसे तो इसे मनोकामना मंदिर भी कहा जाता है जहां प्रतिदिन दो बार रुद्राभिषेक का आयोजन भक्तों द्वारा होता रहता है। मंदिर के पुजारी पंडित विजय शंकर तिवारी द्वारा जब बाबा योगेश्वर नाथ का शृंगार किया जा रहा था उस वक्त पूरा मंदिर प्रांगण भक्तों से भरा हुआ था।
मौके पर पंडित विदेश विजय शंकर तिवारी ने बताया कि इस सिंगार में पूरे 6 घंटे का समय लगा है। बाबा को पहले रुद्राभिषेक करते हुए काजू किसमिस अखरोट इलाइची मखाना पिस्ता बादाम आदि से सिंगार कर सुसज्जित किया गया।
बाबा का जब से सिंगार होना प्रारंभ हुआ था तबसे पूरे मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के नारे लग रहे थे। बाबा के सिंगार को सजाने मे सचिन खुशी टिंकू छवि नीतू ने अपना भरपूर योगदान दिया है।