Shalini and Govind tied the knot in a ring ceremony
पटना । पटना के फुलवारी शरीफ पोद्दार फैमिली में लाडली बिटिया शालिनी का रिंग सेरेमनी धूमधाम से संपन्न हो गया। विधि विधान से पूजन के बाद सगाई की रस्म अदायगी की गई।
सगाई एक नए जीवन की शुरुआत का पहला कदम होता है। सगाई का दिन एक बहुत ही खास दिन माना जाता है जिसमे दो परिवार शादी से पहले एक दुसरे से घुल मिल जाते है। सगाई में वर और वधु एक दुसरे को अंगूठी पहनाते है। दोनों परिवारो के लिए यह दिन बहुत खुशी का दिन होता है।
पटना के करोड़ी चक अरोमा प्लाजा में रहने वाले दीपक पोद्दार ने बताया की उनकी लाडली भतीजी शालिनी पिता उमेश पोद्दार का रिश्ता समस्तीपुर के अवधेश पोद्दार के सुपुत्र गोविंद पोद्दार के साथ तय हुआ और दोनो की सगाई में लोगों ने होने बाले नवजीवन साथी को आशीर्वाद दिया ।
मौके पर पोद्दार फैमिली के महेश पोद्दार दिनेश पोद्दार राजेश पोद्दार दीपक पोद्दार भावेश पोद्दार सर्वेश पोद्दार करण पोद्दार के साथ ही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल चंद्र डॉक्टर नीतीश दांगी जितेंद्र पाल पवन कुमार बादल पत्रकार सह अधिवक्ता क्रांति कुमार, सुदीप सोनी ,अजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने वधु शालिनी एव वर गोविंद को नई जिंदगी शुरू करने के लिए शुभकामना दिया ।