Bihar
रामलखन सीताराम उच्च विधालय,पुर्ववर्ती छात्रों का होगा मिलन समारोह
- कार्यक्रम का संचालन तनबीरूल हक”चाँद” ने किया।
बिहटा। सदीसोपुर के समसारा गाँव में रामलखन सिह सीताराम उच्च विधालय के पुर्ववर्ती छात्रों द्वारा, बिहार प्रशासनिक सेवा-2004 बैच के अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजन किया गया।
बैठक मे सर्वसम्मति से आगामी 5 मार्च को पुर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह कराने का निर्णय लिया गया।
इस बैठक मे काशी नाथ वर्मा, मथुरा प्रसाद, कामेश्वर वर्मा,
सचिन्द्र कुमार, डाॅ.शशि कुमार सत्येन्द्र वर्मा,समाज सेवी कवि कुशवाहा, हक सहामुल,सतीश कुमार,दिलीप कुमार,संजय कुमार,रितुरंजन कुमार कंचन,संतोष कुमार, कृष्णा कुमार राॅकी अखिलेश सहित कुल छब्बीस लोग उपस्थित हुए।