सुरेश कुमार सिंह सिमराही राघोपुर सुपौल
जिले के पिपरा थाना क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेखौफ बाइक सवार चार अपराधियों ने एक कोयला व्यापारी के मुंशी से दस लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में जानकारी देते पीड़ित मुंशी छपरा जिला निवासी दीपक कुमार ने बताया कि कोयला व्यापारी त्रिमूर्ति कंपनी के लिए वह काम करता है और बुधवार को कलेक्शन करने के बाद करीब दस लाख रुपए लेकर अपने ग्लैमर बाइक से वापस मधेपुरा लौट रहा था। इसी बीच लिटियाही गम्हारिया सड़क पर बसहा के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर इस घटना को अंजाम दे दिया।
बताया कि दो अपराधी एक पल्सर बाइक पर सवार था तथा दो अपराधी एक अपाचे बाइक पर, लेकिन किसी भी गाड़ी पर नंबर अंकित नहीं था। बताया कि उन्हे पहले ओवरटेक करके अपराधियों ने रोका, फिर उसके साथ पिस्टल के बट से मारपीट करने लगा। जब तक वो कुछ समझ पाते एक अपराधी ने उसके कनपटी पर हथियार सटा दिया। जिसके बाद अपराधियों ने उनसे दस लाख रुपए और मोबाइल लेकर वहां से भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित दीपक ने घटना की जानकारी पिपरा पुलिस को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। ताकि जल्द से जल्द अपराधियों का कोई सुराग मिल सके।इस सबंध मे थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना का छानबीन किया जा रहा है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।