BiharPatnaPOLITICS

रबड़ी आवास पर RJD का दावत-ए-इफ्तार, CM नीतीश और चिराग पासवान भी हुए शामिल

  • दावत-ए-इफ्तार के लिए पैदल ही रबड़ी आवास तक गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • पार्टी में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी भी रहे मौजूद

शमीम आलम, पटना। रविवार को आरजेडी की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से राबड़ी देवी के आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। दावत-ए-इफ्तार में शिरकत करने के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ महागठबंधन में शामिल सभी नेता पहुंचे। आरजेडी की इफ्तार पार्टी में एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी शामिल हुए। आरजेडी की इफ्तार पार्टी में जाकर सियासी तौर पर चिराग पासवान ने एक संदेश तो साफ दे दिया कि आज की तारीख में भी नीतीश कुमार से उनकी उसी तरह की दूरी है, जैसे पहले थी। तेजस्वी यादव से सियासी हो या व्यक्तिगत, आज भी दोस्ती है।

ma-malti-niwas-6

शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री ने भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। हालांकि नीतीश कुमार के इफ्तार में चिराग पासवान शामिल नहीं हुए थे। जो दिन बाद ही राबड़ी आवास में आयजित आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंच गए। माना जा रहा है कि चिराग पासवान आरजेडी की इफ्तार पार्टी में जाकर सियासी तौर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। अब तक चिराग पासवान का झुकाव बीजेपी की ओर ही नजर आ रहा था। राबड़ी आवास पहुंच कर चिराग पासवान ने संदेश दे दिया कि अभी दरवाजे खुले हैं। इफ्तार पार्टी में खुद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मिसा भारती, पूर्व सीएम राबड़ी देवी खुद मौजूद रहीं। इनके अलावा महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता भी शिरकत किए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश आरजेडी की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के लिए सीएम आवास से राबड़ी आवास पैदल पहुंचे। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button