Patna

Railwaymen awarded with Protection Award

खगौल।सोमवार को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संरक्षा की दिशा मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष मे दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों मे जनवरी – 2023 मे संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले 11 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें अभियंत्रण विभाग के 8, कैरेज एंड वैगन1, परिचालन विभाग के 1, एवं रेल सुरक्षा बल के 1 कर्मी शामिल हुए। इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल फ्रैक्चर, ब्रेक बाईन्डिंग, हैंगिंग पार्ट्स इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। वही क्यूल स्टेशन पर टी एक्स आर स्टाफ जो कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था उसकी जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान को पुरस्कृत किया गया। इन कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत करते हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button