दुल्हिनबाजार। लोक शिकायत पदाधिकारी पालीगंज की अध्यक्षता में व समाजिक अंकेक्षण सोसाइटी बिहार पटना जिला इकाई के तत्वावधान मे सोमवार को दुल्हिनबाजार प्रखंड परिसर मे पंचायत लालाभदसारा ,अछुआ, रकसिया, राजीपुर, सीही, काब, धाना ,निसरपुरा ,एवं सोनियावां का जन सुनवाई किया गया।
डीआरपी पटना सदानंन्द यादव के द्वारा संम्पूर्ण जन सुनवाई को संचालित किया गया। समाजिक अंकेक्षण सोसाइटी ने शिकायत रखी। जिसमे मनरेगा के तहत 35, प्रधानमंत्री आवास योजना 61,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 54 ,जनवितरण प्रणाली के 9544 मामलों का निपटारा किया गया ।समाजिक अंकेक्षण की अवधि 18 मई 2022 से 12 जून 2022 तक किया गया। इस मौके पर सोशल ऑडिट सोसाइटी के एस ए आर पी शिवानी कुमारी, रिभा रंजन, माधुरी कुमारी, रूचि कुमारी, पिंकी कुमारी, मृदुला कुमारी ,डी आर पी सदानंद यादव, जीविका सी एल एफ अनिता देवी, मौजूद रही।