BiharCrimeENTERTAINMENTLife StylePatna

नौबतपुर एनएच-98 पर दो चारपहिया वाहनों की टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

फुलवारी शरीफ. पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-98 पर चकमूसा नकटी भवानी गांव के पास मंगलवार को दो चारपहिया वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई, जिस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पुलिस की मदद से एम्स पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एनएच-98 पर विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो और दूसरे चारपहिया वाहन में सीधी टक्कर हो गई. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल भी हादसे की चपेट में आ गई. बाइक पर सवार युवक संतोष कुमार (निवासी बहादुरपुर) और अमन कुमार (निवासी शाहपुर) हवा में करीब 10 फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Oplus_131072

घटना के बाद दोनों चारपहिया वाहनों पर सवार लोग मौके से फरार हो गए और अपने स्तर से इलाज कराने चले गए. इधर, मौके पर भीड़ जुट गई और जानी पुर थाना पुलिस तुरंत पहुंची. पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से एम्स पटना भेजा.

थानाध्यक्ष नवीन ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. फरार लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button