NationalPOLITICSTech

पीएम मोदी ने 91 एफएम ट्रांसमीटरों का किया उद्घाटन, कहा – डिजिटल इंडिया ने नई सोच दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात

ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव

मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं

pm-modi
  • अनुराग ठाकुर बोले- आज एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में रेडियो कनेक्टिविट बढ़ाने के लिए 91एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। यह 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। जो सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा देगा ।प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का यह विस्तार ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऑल इंडिया रेडियो के 91 एफएम ट्रांसमिशन की यह शुरुआत देश के 85 जिलों के दो करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है।

ma-malti-1

मोदी ने कहा कि अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। ‘मन की बात’ का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर तकनीक के लोकतंत्रीकरण के लिए काम कर रही है। भारत अपने सामर्थ्य का पूरा इस्तेमाल कर पाए, इसके लिए जरूरी है कि किसी भी भारतीय के पास अवसरों की कमी ना हो। आधुनिक तकनीक तो सभी के लिए सुगम और अफोर्डेबल बनाना, इसका एक बड़ा माध्यम है।

add office

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में देश में जो तकनीकी क्रांति हुआ है, उसने रेडियो और विशेषकर एफएम को नए अवतार में गढ़ा है। इंटरनेट के कारण रेडियो पिछड़ा नहीं, बल्कि ऑनलाइन एफएमऔर पोडकास्ट के जरिए इनोवेटिव तरीकों से सामने आया है। यानी डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए श्रोता भी दिए हैं और नई सोच भी दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एफएम ट्रांसमिशन से बन रही इस कनेक्टिविटी का एक और आयाम है। देश की सभी भाषाओं और विशेषतौर पर 27 बोलियों वाले इलाकों में इन एफएम ट्रांसमिशन्स से प्रसारण होगा। इसका मतलब ये कनेक्टिविटी सिर्फ संवाद के साधन को ही आपस में नहीं जोड़ती बल्कि लोगों को भी जोड़ती है।प्रधानमंत्री द्वारा किए गए 91 एफएम ट्रांसमीटरों के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज एक और कीर्तिमान स्थापित हुआ है। न्योमा में विश्व का सबसे ऊंचा, 4100 की ऊंचाई पर ट्रांसमीटर लगा है। कई किलोमीटर तक इसका लाभ मिलने वाला है। हमारे लोगों को एफएम की सुविधा भी मिलेगी, प्रोग्राम भी सुनने को मिलेगा, खबर भी मिलेगी और अपने संस्कृति को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button