यसराज खगौल। रविवार को खगौल थाना परिसर मे चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने करते हुए कहा कि खगौल नहर किनारे एवं जगह-जगह पर कृत्रिम बनाकर चैती छठ पूजा का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया जाता है। वही पूजा समिति के अध्यक्ष एवं आम नागरिकों से उन्होंने कहा असामाजिक तत्व पर नजर बनाए रखे अगर कोई असामाजिक तत्व पूजा के बीच मे कोई भी बाधा या फिर हंगामा उत्पन्न करने की कोशिश करता है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
वही रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर श्री रामनवमी शोभा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यो से कहा की श्री राम की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम एवं शांति तरीके से निकालिए शोभा यात्रा के दौरान नागरिको को कष्ट नहीं होनी चाहिए। आगे उन्होने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध है।वही शराब पीकर घूमने वालो के लिए ब्रेथ लाइनर मशीन का इंतजाम किया गया है जो अलग-अलग जगहो पर तैनात रहेगा। अगर कोई शराब पीकर शोभायात्रा या फिर सड़कों पर घूमता पाया गया या कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया ऐसे लोगो पर कानून कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने मुख्य सड़क के बीच बिजली के तार को लेकर बिजलीकर्मीयों को सचेत रहने की बात कही। मौके पर प्रशिक्षण एसआई डॉली कुमारी सुरुचि कुमारी नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार श्री रामनवमी शोभा यात्रा के अध्यक्ष राजू कसेरा राकेश गुप्ता सरवन अग्रवाल अरविंद गुप्ता मदन कुमार मनोज केसरी चंदू प्रिन्स पूर्व पार्षद रितेश कुमार उर्फ बिट्टू, पॉली गांगुली राकेश कुमार मेहता उर्फ पप्पू धर्मेंद्र सिंह संजय सिंह भरत पोद्दार रजनीश प्रभाकर प्रसून कुमार आशुतोष कुमार श्रीवास्तव कौशल कुमार वंशराज सुधांशु जल विभाग के जेई लालजी कुमार अन्य लोग मौजूद थे l