पटना। पटना जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संयुक्त जिलादेश मे वर्णित निर्देशों का अनुपालन करें। पटना में महाशिवरात्रि पर्व 18 फरबरी को मनाया जाएगा। दीघा विधायक विधानसभा क्षेत्र-सह-संयोजक एवं श्री श्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति को डाॅ. संजीव चौरसिया द्वारा सूचित किया गया है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पटना के विभिन्न स्थानों से भव्य शोभा यात्रा निकल कर शिव मंदिर, खाजपुरा, नेहरू पथ में पहुँचेगी। इस वर्ष कुल 26 झाँकी निकाला जा रहा है। शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा झाँकियों का अभिनंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शिव मंदिर के निकट किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है। उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुगम यातायात तथा त्रुटिहीन विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है। जिला मुख्यालय में 71 प्रमुख स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ लाठी बल को भी लगाया गया है। क्यूआरटी भी तैनात रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष में भी 06 पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित रखा गया है। डीएम डाॅ. सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर हर एक गतिविधि पर सीसीटीवी की नजर में रहेगी। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है। अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियंत्रण का उचित प्रबंध रहेगा। डीएम डॉ सिंह ने संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरतने एवं अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि आपसी समन्वय के द्वारा किसी भी कार्य को बखूबी निभाया जा सकता है। सिविल सर्जन, पटना को निदेश दिया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर खाजपुरा शिवमंदिर के समीप एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में ससमय सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं/संसाधनों इत्यादि के साथ चिकित्सक दल सहित पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु निदेशक, इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, शेखपुरा, पटना को पर्याप्त व्यवस्था के साथ तैयार हालत में रखेंगे। इसके अतिरिक्त नजदीक के अन्य अस्पतालों में भी आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। खाजपुरा शिवमंदिर के समीप एवं जिला नियंत्रण कक्ष, पटना में ससमय 01-01 यूनिट फायर ब्रिगेड की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने हेतु अतिरिक्त आवश्यक व्यवस्था भी करेंगे। वही महाप्रबंधक पेसूको निदेश दिया कि उक्त अवसर पर खाजपुरा शिवमंदिर एवं आस-पास में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। नगर निगम एवं नगर परिषद के अधिकारियो को निदेश दिया कि खाजपुरा शिवमंदिर एवं आस-पास के क्षेत्रों की 24×7 कचड़ा निस्तारण के साथ साफ-सफाई एवं फाॅगिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पूर्व संबद्ध क्षेत्र में पर्याप्त शुद्ध पेयजल के लिए 4 पानी टैंकर एवं 4 वाटर एटीएम की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे।पुलिस अधीक्षक, यातायात को निदेश दिया कि उक्त अवसर पर यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर शिवमंदिर के समीप यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु समुचित संख्या में यातायात के पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम डाॅ. सिंह ने कहा कि डीजे द्वारा निर्धारित मानक से उच्च डेसिबल में ध्वनि का उत्सर्जन किये जाने के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है। निर्धारित मानक से ज्यादा डेसिबल में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगायी गयी है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना जिला को निदेशित किया गया है कि मानक से ज्यादा तीव्रता वाले डीजे बजाने पर साउण्ड मीटर ऐप से जाँच करा कर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।सभी संबंधित थानाध्यक्ष स्वयं भ्रमणशील रहकर थाना मोबाईल सहित अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना जिला उक्त अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे। अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना एवं संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक, पटना उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था के संयुक्त वरीय प्रभार में रहेंगे। डीएम डाॅ. सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गरिमापूर्ण ढंग से एवं शालीनता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से इसे आयोजित किया जाएगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close