खगौल। शुक्रवार को होली व शबे बरात को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खगौल थाना अध्यक्ष फूल देव चौधरी ने लोगों से होली का त्योहार शांति व हर्सोउल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बार हुड़दंग यो की खैर नहीं है अगर कोई शराब पीकर या फिर हुड़दंग करते हुए पकड़े गए तो उन उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही पुलिस जगह जगह पर ब्रेथ लाइनर मशीन लेकर मौजूद होगी अगर कोई शराबी शराब के नशे में पाए गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्हें खगौल नगर वासियों से आग्रह किया कि नगर के लोग शांति एवं खुशहाली पूर्वक त्यौहार को मानए।आगे कहा कि छोटी छोटी घटना को नजरअंदाज न करे पुलिस को तुरंत सूचित करे। खगौल की जनता सहयोग करेगे तो वे शांति व्यवस्था बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा।
इसके साथ उन्होंने शब ए बरात को लेकर आपसी भाईचारे के साथ उत्साह पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। वही होलिका दहन मुख्य सड़क के बीच नहीं करते हुए कहा की होलिका दहन करते समय ध्यान दे आग से किसी की कोई सम्पति का नुकसान न हो ।वही बिजली के तार को लेकर बिजलीकर्मीयों को सचेत रहने की बात कही। बैठक के बाद खगौल थाना परिसर में थाना प्रभारी फुल देव चौधरी ने होली मिलन का आयोजन किया। जिसमें सभी एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा पूर्ब मे होली पर्व की बधाई दी। इस मौके पर एस आई तरुण कुमार अनिरुद्ध कुमार शर्मा प्रतिमा कुमारी प्रशिक्षण एसआई डॉली कुमारी सुरुचि कुमारी राजेश्वर कुमार नीतीश कुमार गौतम नगर नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार , पूर्व पार्षद रितेश कुमार बिट्टू, राकेश कुमार मेहता उर्फ पप्पू धर्मेंद्र सिंह संजय सिंह रघुवीर प्रसाद, धनंजय कुमार वंशराज सुधांशु रोशन कुमार कौशल कुमार उमा गुप्ता समाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स एवं अन्य लोग मौजूद थे l