सुरेश कुमार सिंह राघोपुर सिमराही सुपौल
थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड नंबर 12 एक आरा मशीन के समीप तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दो राहगीरों को अपना निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक का मौके पर ही मौत गया, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोग इधर-उधर भागने लगे, वही घटना के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दिया, जिसके बाद राघोपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो को अस्पताल लाया।
घटना को लेकर मिल रही जानकारी अनुसार सिमराही वार्ड नंबर 6 निवासी स्व रामविलास साह के 42 वर्षीय पुत्र संजय कुमार साह और रामविशनपुर पंचायत के दहीपौरी वार्ड नंबर 2 निवासी श्रीलाल यादव का 36 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव अपने मोटरसाइकिल से किसी कार्य से फकीरना गया हुआ था।
लौटने के दौरान दौलतपुर वार्ड नंबर 12 मे एक आरा मशीन के समीप एक काले रंग की पल्सर बाइक से हेलमेट लगाए हुए तीन अपराधियो ने दोनो को हथियार दिखाते हुए रोक दिया। जिसके बाद सबसे पहले दोनो अपराधियो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद दोनो पर गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी की घटना मे दिलीप यादव का मौके पर ही मौत हो गया, वही संजय साह के हाथ और नाक के पास गोली लगी। जिसे डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर तुरन्त रेफर कर दिया। जिसके बाद राघोपुर पुलिस भी घटना का विस्तृत जानकारी लेकर उदभेदन में जुट गई है। हालांकि लोगो के बीच घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।