BiharCrimeSupaul

दौलतपुर मे गूंज उठा गोलियो की आवाज़ एक की मौत एक घायल

सुरेश कुमार सिंह राघोपुर सिमराही सुपौल

थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड नंबर 12 एक आरा मशीन के समीप तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने दो राहगीरों को अपना निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक का मौके पर ही मौत गया, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।अचानक हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोग इधर-उधर भागने लगे, वही घटना के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दिया, जिसके बाद राघोपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो को अस्पताल लाया।

घटना को लेकर मिल रही जानकारी अनुसार सिमराही वार्ड नंबर 6 निवासी स्व रामविलास साह के 42 वर्षीय पुत्र संजय कुमार साह और रामविशनपुर पंचायत के दहीपौरी वार्ड नंबर 2 निवासी श्रीलाल यादव का 36 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार यादव अपने मोटरसाइकिल से किसी कार्य से फकीरना गया हुआ था।

One killed, one injured in firing
One killed, one injured in firing

लौटने के दौरान दौलतपुर वार्ड नंबर 12 मे एक आरा मशीन के समीप एक काले रंग की पल्सर बाइक से हेलमेट लगाए हुए तीन अपराधियो ने दोनो को हथियार दिखाते हुए रोक दिया। जिसके बाद सबसे पहले दोनो अपराधियो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद दोनो पर गोलिया बरसाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी की घटना मे दिलीप यादव का मौके पर ही मौत हो गया, वही संजय साह के हाथ और नाक के पास गोली लगी। जिसे डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार कर तुरन्त रेफर कर दिया। जिसके बाद राघोपुर पुलिस भी घटना का विस्तृत जानकारी लेकर उदभेदन में जुट गई है। हालांकि लोगो के बीच घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button