एक शाम मो०रफी की यादों मे खो गए लोग
खगौल।सोमवार खगौल लख के एक निजी हॉल मे एक शाम रफी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम देव एंड फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शरूआत दीप प्रज्ज्वलन एवं रफी साहब के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए डॉक्टर पंचानन ने तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे गीत गाकर रफी साहब को श्रद्धांजलि दी। बिहार की जानी-मानी गायिका नंदिता चक्रवर्ती ने ‘कुकू बोले कोयलिया’ गाकर रफी साहब को याद किया।

शास्त्रीय संगीत पर आधारित ‘मधुबन में राधिका नाचे रे.. इस पर देव आर्ट एंड म्यूजिक स्कूल के छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें समृद्धि गुप्ता, ख्याति सौरव एवं वंशिका कौशिक ने भाग लिया। बच्चों ने तबला पर बखूबी प्रस्तुति निभाया जिसमें अविरल, प्रियांशु रंजन एवं चैतन्य शेखर, आरव मौजूद थे।

म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक देव कुमार लाल ने बताया कि पटना के जाने माने गायक आरके लाल, वर्मा साहब, मनोज कुमार, शिवधार लाल, रितेश कुमार, राम किशन, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण कुमार, साक्षी सिन्हा, मयूरी मेघा, अंजू, उर्वशी सिन्हा ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दी।

अंत में कलाकारों को यूथ हॉस्टल के माध्यम से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रवि रंजन प्रसाद, संतोष कुमार सिन्हा, काजल चक्रवर्ती, चंदन कुमार, देव कुमार लाल, फजल अहमद ने अपने बाध्ययंत्र से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह डॉ सुशील कुमार सिंह, इंजीनियर रामजी सिंह, विवेक अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, बिंदु कुमारी, मोनिका दत्त मिश्रा, सत्यकाम सहाय,नगरअध्यक्ष सुजीत कुमार,पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार, अजय यादव, विवेक अग्रवाल, दीपेश कुमार,चंदू प्रिन्स आदि मौजूद थे।