- नर्सों ने अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
पटना। पीएमसीएच के अधीक्षक आईएस ठाकुर पर अस्पताल में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए नर्सो ने आज जमकर हंगामा किया। इस दौरान नर्सों ने अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। विरोध करने वाली ज्यादातर अस्पताल की सीनियर नर्सें थीं, जो अस्पताल में अधीक्षक की चल रही मनमानी का विरोध कर रही थी। सैकड़ों की संख्या में स्टाफ नर्सों ने अधीक्षक कार्यालय के पास घंटों प्रदर्शन किया और अधीक्षक कार्यालय में घुसकर अपनी बातों को रखने का प्रयास किया। नर्सों ने आरोप लगाया कि उन्हें छुट्टियां नहीं मिल रही हैं। उन्होंने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से पहल करने की मांग की है।
नर्सों ने अधीक्षक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधीक्षक अपनी मनमानी करते है। वहीं नर्सों की छुट्टी इक्कीस दिन होती है , जिसे 20 दिन कर दिया गया। विरोध कर रही सीनियर नर्सों ने बताया कि अधीक्षक से एक साल से मिलने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वह हम लोगों से मिलना नहीं चाहते हैं और नर्सों की ड्यूटी लगाने में मनमानी कर रहे हैं। यहां तक वार्डों में सीनियर नर्सों को इंचार्ज से हटाकर जूनियर को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हमारी मांग है कि इंचार्ज को लेकर जो आदेश जारी किया गया है कि उसे तत्काल वापस ले।
नर्सों ने बताया कि 15 साल से हम लोग नौकरी कर रहे हैं, लेकिन ऐसा अधीक्षक कभी नहीं आया। यहां तक कि नर्स अगर छुट्टी पर रहे तो उनकी सैलरी काट दी जाती है। सीनियर नर्सों को अपमानित किया जा रहा है और जो इंचार्ज सिस्टर है, उन्हें बिना किसी कारण के लेटर थमा कर उनसे चार्ज वापस ले लिया जा रहा है। नर्सों ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों से 9 से 10 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है और जो अधीक्षक की चहेती हैं, उन्हें 4 से 6 घंटे की ही ड्यूटी दी जा रही है। पीएमसीएच की हेड परिचारिका प्रमिला कुमारी ने बताया कि अधीक्षक काफी मनमानी करते हैं और मनमाने ढंग से ड्यूटी बांटते हैं। हेड परिचारिका से चार्ज छीन कर हेल्थ मैनेजर को परिचारिकाओं की ड्यूटी लगाने का जिम्मा सौंप दिया गया है। मनमानी ढंग से ड्यूटी लगाई जा रही है और 3 महीना पर नर्सों का नाइट शिफ्ट आता है, लेकिन एक महीना पर अब नाइट शिफ्ट आ जा रहा है।