BiharCrimeरोजगार

राजधानी पटना के थानों में अब होंगे दो-दो थानाध्यक्ष

  • मुख्य थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य थानाध्यक्ष सम्हालेंगे कार्यभार

पटना। राजधानी पटना की बिगड़ी विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार एक्शन में आ गई है। डीजीपी आरएस भट्टी ने पटना के हर थानों में दो थानाध्यक्ष की नियुक्ति करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्य थानाध्यक्ष के नाम से पहला पद होगा, जबकि दूसरा पद अतिरिक्त मुख्य थानाध्यक्ष के नाम से होगा। मुख्य थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य थानाध्यक्ष थाना के सभी कार्यों को देखेंगे और थानाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। इसको लेकर पटना एसएसपी की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

ma-malti-niwas-6

पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस के काम में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से डीजीपी आर एस भट्टी के निर्देश पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। फैसले के मुताबिक, अब पटना के सभी थानों में अब दो-दो थानाध्यक्ष तैनात किए जाएंगे। राजधानी के सभी थानों में तैनात एडीशनल एसएचओ थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी में उनके सभी दायित्वों को निभाएंगे। उन्होंने बताया कि दो थानाध्यक्ष की नियुक्ति पटना के थानों में कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अब जो भी व्यक्ति थाना में आवेदन लेकर आएगा तो तत्काल उस व्यक्ति के आवेदन पर कार्रवाई होगी और प्राथमिकी दर्ज होगा। एसएसपी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के आवेदन पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज होने की स्थिति नहीं होगी, उस व्यक्ति के आवेदन पर जांच के बाद उसे 2 दिनों के अंदर अवगत कराया जाएगा और पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

add office

एसएसपी ने बताया है कि अगर कोई व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर थाने में पहुंचता है तो थानाध्यक्ष अनिवार्य रूप से आवेदन की रिसीविंग उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही आवेदक केस दर्ज कराता है तो उसे निःशुल्क प्राथमिकी की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी। अगर किसी कारण से थानाध्यक्ष को यह लगता है कि तत्काल केस दर्ज नहीं किया जा सकता है तो थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी आवेदक को कराना होगा और इसके साथ ही निर्धारित समय सीमा के भीतर थानाध्यक्ष द्वारा उसपर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि राजधानी पटना के साथ साथ पूरे राज्य में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर विपक्षी दल सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं और बिहार में जंगलराज की वापसी की दुहाई दे रहे हैं। हाल के दिनों में राजधानी पटना में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, जिसको लेकर सरकार की खूब फजीहत हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button