- थानों का औचक निरीक्षण करेंगे नीतीश कुमार
- कहा -अधिकारी घर पर बैठे मोबाइल पर बातें करते हैं
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 342 .31 करोड़ की लागत से बने केंद्रीय चयन पर्षद, विशेष सुरक्षा दल भवन, गया एसएसपी कार्यालय, बिहार पुलिस सेवा आयोग एवं 74 थाना भवन सहित कुल 174 पुलिस, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन भवनों का उद्घाटन गुरुवार को किया। इन भवनों के उद्घाटन के साथ ही 684.17 करोड़ की लागत से 108 थाना भवन सहित 150 पुलिस भवनों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की क्लास लगा दी।
उन्होंने कहा कि आजकल लोग घर में ही रहते है और मोबाइल पर बात करते है। यह कोई मतलब है? इसलिए सब लोग निकलिए। वैसे अब हम बिना कहे हुए ही निकल जाएंगे और थानों में पहुंच जाएंगे, जिला में निकल जाएंगे, किसी भी ऑफिस में पहुंच जाएंगे और देखेंगे कि आप लोग हैं कि नहीं। हम किसी के दफ्तर में पहुंच जाएंगे देखने के लिए। हम सबको कहेंगे कि अपनी ड्यूटी करिए। नीतीश कुमार ने पुलिस को चुस्त होकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिसको आप थाना में बंद कर रखते हैं, उसको भी खिलाइए-पिलाईए। थाना में बंद रखेंगे तो कुछ तो खिलाना पड़ेगा। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अब मुख्य सचिव हैं। इसके बाद 2024 में रिटायर कर जाइएगा तो हमारी बात भूल जाइएगा। इसलिए हम जो कह रहे हैं वो जल्दी से जल्दी करिए। मुख्यमंत्री ने डीजीपी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये कोई क्रिमिनल को छोड़ने वाले नहीं हैं। किसी को बचाने वाले नहीं हैं और ना किसी को फंसाने वाले हैं। यह तो यहां से चले गए थे, अब यहां पर आ गए हैं। सब लोगों की सुरक्षा करिए और एक- एक काम करिए। उन्होंने कहा कि आज कल सारा लोग मोबाइल पर ही लगा रहता है। आजकल हर चीज मोबाइल पर ही डालते रहता है। ऐसा नहीं करिए कागज में भी उसको रखिए।