हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आयोजन की गया । इस बैठक में सभी के सहमती से बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन को दूसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप मे चुना गया है। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के तौर पर राजेश कुमार पांडेय को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । सुमन को दूसरी बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव के तौर पर राजेश कुमार पांडेय को भी निर्विरोध चुने जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओ मे ख़ुशी की लहर दौर उठी ।
पार्टी के सारे कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दिया। इस मोके पर हम पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार दांगी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव को बधाई एवं शुभकामना दी और बताया की पार्टी संगठन में उनके राजनीतिक अनुभव एवं कौशल से समाजवादी नीतियो को बढ़ाने मे बल मिलेगा एवं पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर नयी उंचाई पर पहुंचेगी ।