BiharCrimePatna

मात्र1हजार रुपया बकाए मांगने के विवाद मैं दोस्त ने अपराधियों के साथ मिलकर नंदलाल की कर दी थी हत्या

नौबतपुर में होली के 1 दिन पहले हुई थी नंदलाल कुमार की गोली मारकर हत्या

मुख्य अभियुक्त के सरेंडर के बाद रिमांड पर लेकर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

पटना,अजीत । पटना के नौबतपुर में होली के 1 दिन पहले हुई एक 19 वर्षीय युवक नंदलाल कुमार की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।नंदलाल कुमार की हत्या उसके ही दोस्त अंकित कुमार ने महज 1 हजार रुपया के बकाए मांगने के विवाद में कर दी थी। पुलिस ने अंकित कुमार के कोर्ट में सरेंडर के बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों का नाम बताया जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने हत्याकांड में इस्तमाल मोटरसाइकिल एक देसीकट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ चार मोबाइल भी बरामद किया है।

add office
Father donated kidney and eye of deceased son

इस संबंध मे
एडिशनल एसपी मनीष कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंदलाल कुमार की हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव में 7 मार्च को हुये नंदलाल उर्फ रौशन कुमार की हत्या मामले में नौबतपुर पुलिस ने बिहटा के कन्हौली से चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी घटना के मुख्य अभियुक्त अंकित कुमार की निशानदेही पर की गई है। गिरफ्तार लोगो मे पिंटू कुमार,बिट्टू कुमार,अंकित कुमार एवं एक विधि विरुद्ध किशोर शामिल है।चारों कन्हौली गांव के ही रहने वाले है।गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक पिस्तौल ,दो कारतूस एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है।घटना का मुख्य अभियुक्त अंकित 13 मार्च को ही कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

Advertisement

Murder done for only ₹ 1000

जिसे गुरुवार को पुलिस उसे रिमाण्ड पर लेकर नौबतपुर थाना आयी थी।गिरफ्तार युवकों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। शुक्रवार को फुलवारी शरीफ स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि 7 मार्च की शाम को पलटू छतनी गांव में अपराधियों द्वारा नंदलाल की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।जब वह अपने चार अन्य दोस्तों के साथ छतनी बैंक के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था।उसी दौरान तीन बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा गोली मार दी गई थी।घटनाके तुरंत बाद नंदलाल की मौत हो गई थी।घटना का कारण छह माह पूर्व रेगानिया बाग के भवानी यादव नामक व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद बताया जाता है।घटना को लेकर मृतक के पिता लालबिहारी पासवान ने अंकित यादव,चंदन यादव , भवानी यादव, पिंकू यादव समेत नौ लोगों को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिसमें अंकित कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर नौबतपुर आयी थी।पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम लिया था।जिसके बाद गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button