Nationalधार्मिक ज्ञानरोजगार

काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए देने होंगे पैसे, हो सकती है 500 से 1000 रुपये की टिकट

  • स्पर्श दर्शन की ठगी रोकने के लिए जल्द लागू हो सकता है ये नियम

वाराणसी। नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के लिए भक्तों को टिकट कटाना होगा। जल्द ही मंदिर में इस नई व्यवस्था को लागू किया जा सकता है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बैठक में भी इस पर चर्चा हो चुकी है। मंदिर में स्पर्श दर्शन के नाम पर भक्तों से किसी तरह की ठगी न हो इसके लिए मंदिर प्रशासन इस व्यवस्था को लागू कर सकता है।फिलहाल कुछ भक्तों ने सहयोग के लिए चंदा कटाकर बाबा के स्पर्श दर्शन भी किए हैं।

add office
Father donated kidney and eye of deceased son

जानकारी के मुताबिक, स्पर्श दर्शन के लिए 500 से 1000 रुपये तक का शुल्क मंदिर प्रशासन ले सकता है। हालांकि ये राशि कितनी होगी इस पर अभी आखिरी मुहर नहीं लगी है। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि स्पर्श दर्शन के लिए शुल्क की व्यवस्था पर पिछले न्यास परिषद की बैठक में चर्चा हुई थी। सुनील वर्मा ने बताया कि कई बार ऐसा होता है जब बाबा के स्पर्श दर्शन के नाम पर भक्तों से ठगी हो जाती है। कई बार इसको लेकर भारी पैसे भी ले लिए जाते है। ऐसे में इस व्यवस्था से स्पर्श दर्शन के मुराद रखने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।

ma-malti-niwas

लेकिन हाल फिलहाल इसे लागू करने का कोई प्लान मंदिर प्रशासन का नहीं है। बता दें कि बाबा धाम में पहले से ही सुगम दर्शन के लिए वीआईपी दर्शन की व्यवस्था है। जिसके तहत 350 रुपये के टिकट शुल्क के साथ भक्त बिना लाइन के बाबा का दर्शन और जलाभिषेक कर सकतें है। मंदिर न्यास के ऑफिस के अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट भी लें सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button