अजीत, पटना। राजधानी पटना के ग्रामीण इलाके में बुधवार की रात घर में घुसकर एक 15 वर्षीय नाबालिग मूकबधिर किशोरी के साथ गांव के रहने वाले मनचले बदमाश किस्म के दो युवक घुस कर छेड़खानी करने लगे । मूक-बधिर किशोरी की चीख सुनकर किचन में रोटी बना रही उसकी मां दौड़कर पहुंची तो देखा गांव का ही रहने वाला बदमाश दो युवक उसकी बच्ची के साथ छेड़खानी कर रहा है। घटना के बाद शोर मचाते हुए बदहवास मां ने दोनों को खदेड़ा तो दोनों बदमाश युवक भाग खड़े हुए । पीछे-पीछे दौड़ती चिल्लाती नाबालिग मूकबधिर किशोरी की मां भी पहुंची तो देखा बाहर में बदमाश के पिता भी खड़ा था । महिला के शोर मचाने पर तीनों वहां से तेजी से भाग निकले । इसके बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए । गांव वालों को महिला ने पूरी घटना बताई, लेकिन दबंग किस्म के बदमाश लड़कों का नाम सुन कोई भी उनकी मदद को सामने नहीं आया । इसके बाद महिला ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। महिला का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस वाले उल्टे उन लोगों को ही डांट फटकार कर चले गए । महिला ने बताया है कि इस संबंध में इसी गांव के रहने वाले मनोरंजन सिंह, बेटे रोशन कुमार और भगना अमित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है ।
गौरीचक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8:00 बजे वह अपने घर में किचन में रोटी बना रही थी उनकी करीब 15 साल की पुत्री जो ना बोल सकती है ना सुन सकती है , वह अपने कमरे में सोने चली गई। अचानक उन्हें अपनी बच्ची के दम घुटने जैसी आवाज सुनाई दी तो वह दौड़ कर अपनी बेटी के कमरे में पहुंची। महिला ने पुलिस को दिया गया आवेदन में बताया है कि गांव के ही दबंग किस्म का व्यक्ति का भगीना अमित कुमार उनकी बेटी का दोनों हाथ पकड़े हुए था वही दबंग का बेटा रोशन कुमार उसकी बेटी के कपड़े उतार रहा था। यह हादसा देख महिला चिल्लाते हुए दोनों बदमाशों को ललकारते हुए भगाने लगी। मूक बधिर बच्चे की मां को देख दोनों युवक बाहर की ओर भाग खड़े हुए। महिला का कहना है कि जब बाहर आकर देखें तो रोशन के पिता भी थोड़ी दूर पर उनके घर के पास खड़ा था। महिला के चिल्लाने पर तीनों भाग निकले। महिला को आशंका है कि दबंग किस्म का व्यक्ति अपने बेटा और भगना को भेजकर उनकी मुक बधिर बच्ची के साथ गलत काम करवाना चाह रहा था। महिला ने बताया कि वह बचपन से अपने ननिहाल में रहकर पली-बढ़ी और उसका ब्याह भी ननिहाल में ही हुआ है। यहां गांव में ननिहाल के धन संपत्ति हड़पने के चक्कर में इसी परिवार के एक पट्टीदार बराबर तंग और परेशान करते रहता है। इतना ही नहीं रास्ते में आते जाते कमेंट भी करता है । इस संबंध में गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला का आवेदन लिया गया है ,उसकी छानबीन की जा रही है । थानाध्यक्ष का कहना है कि महिला के पति को पुलिस ने दो दिन पहले पुराने विवाद के मामले में जेल भेज दिया है। दोनो परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद है ।हालाकि महिला के आवेदन पर हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तहकीकात की जा रही है।